छिंदवाड़ा में गुलाबरा में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 36 साल का युवक इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में तैनात है। 2 दिन पहले इलाज कराने के लिए गुलाबरा में अपनी बहन के घर रुका। इससे पहले दो दिन गुलाबरा, दो दिन लालबाग, दो दिन मालहन वाड़ा में बिताए। बताया गया कि युवक लॉकडाउन से पहले ही छिंदवाड़ा आ गया था और यहां 7 दिन छिंदवाड़ा में बिताए। प्रशासन युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कर रहा है। इससे पहले छिंदवाड़ा से भेजे गए 9 सैंपल निगेटिव पाए गए थे। प्रशासन ने सभी तरह के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाई है।
छिंदवाड़ा में गुलाबरा में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया
• TEJKARAN CHOUHAN